कहीं ”वेन हैरी मेट सैली” की काॅपी तो नहीं शाहरुख अनुष्का की ”जब हैरी मेट सेजल”?

0
903

जब से शाह रुख़ और अनुष्का की फ़िल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नाम सामने आया है सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब कमेंट्स किये जा रहे हैं और लोगों को भी लगता है कि यह फ़िल्म साल 1989 की हॉलीवुड फ़िल्म ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ की कॉपी है या फिर इस पर आधारित है। आपको बता दें कि ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ भी एक रोमांटिक फ़िल्म थी। इस फ़िल्म की फ़ेमस टैग लाइन है – ‘Can Men And Women Ever Just Be Friends?’ यानि, ‘क्या लड़का और लड़की कभी सिर्फ़ दोस्त बन सकते हैं?’

जी हां, यह लाइन आपने शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सुनी थी मगर, यह लाइन उससे पहले भी इस्तेमाल हो चुकी है, ये शायद ही कोई जानता था। तो, इम्तियाज़ अली की फ़िल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ और हॉलीवुड फ़िल्म ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ के एक जैसे टायटल के अलावा यह फ़ेमस लाइन भी दोनों फ़िल्मों के बीच ख़ास कनेक्शन का काम कर रही है। दोनों ही फ़िल्मों में ट्रेवलिंग, दुनिया की अलग-अलग लोकेशंस और लीड्स के अचानक मिलने जैसी समानताएं दिख रही हैं।

बॉलीवुड ने कई बार हॉलीवुड फ़िल्मों को कॉपी किया है और क्या अब ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी उस लिस्ट में शामिल होगी, यह तो मेकर्स ही जानें…आपको बता दें कि इस फ़िल्म में शाह रुख़ एक टूरिस्ट गाइड का किरदार निभा रहे हैं और अनुष्का गुजरात की लड़की का। यह फ़िल्म इस साल 4 अगस्त को रिलीज़ होगी।