करण जौहर की फिल्म से पर्दे पर आएंगी शाहरुख की बेटी?

0
674

शाहरुख खान की बेटी सुहाना को लेकर बॉलीवुड का बाजार गर्म है कि किंग खान की बेटी अगले साल, यानी 2018 में बतौर हीरोइन कैमरे का सामना करने जा रही है। चर्चाओं के मुताबिक, सुहाना को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए करण जौहर अपनी कंपनी में फिल्म बनाएंगे और ये भी सुना जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन वे खुद करेंगे।
करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि, करण ने सुहाना की लॉन्चिंग के लिए दो कहानियों का चयन किया है और दोनों कहानियां शाहरुख और गौरी को भेज दी हैं। शाहरुख और गौरी इनमें से किसी एक कहानी को अपनी बेटी की लॉन्चिंग फिल्म के लिए फाइनल करेंगे। सूत्रों का कहना है कि करण जौहर 2018 में सुहाना की लॉन्चिंग फिल्म को शुरू करना चाहते हैं। ये भी चर्चा है कि इस फिल्म में सुहाना के साथ सैफ अली के बेटे की जोड़ी बनाई जा सकती है।
सूत्रों का कहना है कि शाहरुख और गौरी द्वारा सुहाना की फिल्म को हरी झंडी दिए जाने के बाद सैफ अली से कॉन्टैक्ट किया जाएगा। सैफ की बेटी सारा को भी करण लॉन्च करने वाले थे, लेकिन सारा की मां अमृता सिंह के साथ करण जौहर की प्रोडक्शन टीम के मतभेदों के बाद ये इरादा बदल दिया गया। अब सारा की लॉन्चिंग अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइन के तौर पर होना तय हुआ है। एकता कपूर की कंपनी बालाजी इस फिल्म को बनाने जा रही है। करण जौहर आने वाले वक्त में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को भी लॉन्च करने जा रहे हैं। अभी तक मिली खबरों के अनुसार, उनकी लॉन्चिंग शाहिद के भाई इशान ठक्कर के साथ होगी।