शाहरुख की नई फिल्म का टाइटल- बटला

0
758

आनंद एल राय के निर्देशन में शुरु हो रही शाहरुख खान की फिल्म का टाइटल ‘बटला’ तय हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार कर रहे हैं, छोटे कद के इंसान को बटला कहकर बुलाते हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल अक्तूबर में शुरु होने जा रहा है। हालांकि सलमान इस फिल्म के लिए मेहमान कलाकार के तौर पर शाहरुख खान के साथ एक गाने की शूटिंग कर चुके हैं।

अंदाज है कि आनंद राय पहला शेड्यूल मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद के इलाके में करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ हैं, जो इससे पहले यश चोपड़ा की जब तक है जान में साथ काम कर चुकी हैं। पहले शेड्यूल के बाद जनवरी में फिल्म की शूटिंग अमेरिका और लंदन में भी होगी। अगले साल दिसंबर में इसे रिलीज किया जाना है।

कहा जा रहा है कि दिसंबर में इस फिल्म के साथ ही राकेश रोशन की कृष 4 रिलीज होगी। इस साल जनवरी में राकेश रोशन की काबिल के साथ शाहरुख खान की रईस का टकराव हुआ था। राकेश रोशन ने उसी टकराव के दौरान संकेत दे दिए थे कि ‘कृष 4’ को वे शाहरुख खान की अगली फिल्म के साथ रिलीज करेंगे।