शाहरुख खान के तीन दोष

0
558

हाल ही में अपना 52वां जन्मदिन मनाने के बाद शाहरुख खान ने जहां निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग शुरु की, वहीं वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपने तीनों बच्चों- आर्यन, सुहाना और अबराम के फोटो शेयर करते हुए बच्चों के एक एक गुण को बताया है। फोटो के साथ अपनी पोस्ट में शाहरुख खान ने सुहाना के लिए लावण्या, आर्यन के लिए स्टाइल और अबराम के लिए चंचलता शब्द का इस्तेमाल किया है। और इन तीनों को अपना दोष बताया है।

आर्यन इन दिनों लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि सुहाना के लिए कहा जा रहा है कि वे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। अबराम की स्कूली पढ़ाई शुरु हो गई है और उनको धीरुभाई इंटरनेशनल स्कूल में अबराम का एडमीशन हुआ है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा अबराम के साथ अपने फोटो शेयर करते हैं।