शाहरुख खान वाराणसी में ‘हैरी मेट सेजल’ का करेंगे प्रमोशन

0
642
No

बालीबुड के अभिनेता शाहरुख खान 31 जुलाई को धर्म नगरी काशी में मौजूद रहेंगे। इस दौरान रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल का प्रमोशन करेंगे। फिल्म के प्रचार (प्रमोशन) में उनका साथ फिल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा देंगी। पहली बार बनारस आ रहे शाहरुख युवाओं से खास मुलाकात करेंगे और उनसे ढेर सारी बातें करेंगे।

शनिवार को यह जानकारी फिल्म के प्रचार से जुड़ी गुरुमीत कौर ने दी। बताया कि बनारस में होने वाले इस फ़िल्म के इवेंट की मेजबानी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी करेंगे। बताया गया है कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित, जब हैरी मेट सेजल में शाहरुख खान उर्फ हैरी एक पर्यटक गाइड के रूप में नज़र आएंगे, और अनुष्का शर्मा उर्फ सेजल एक वकील है और वो यूरोप की सैर पर निकली हैं। फिल्म 4 अगस्त, 2017 को देशभर में रिलीज होगी। बताया गया है कि फिल्म के प्रचार के लिए शाहरूख ने लुधियाना में ट्रैक्टर चलाया। जोधपुर में जा कर गाइड एसोसिएशन से मुलाकात की।