दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे शाहरुख खान

0
589

मंगलवार देर रात शाहरुख खान बांद्रा के पाली हिल में स्थित दिलीप कुमार के बंगले पर पंहुचे और उनकी तबियत के बारे में जानकारी ली। शाहरुख खान आधे घंटे से भी ज्यादा वक्त तक दिलीप कुमार के साथ रहे। दिलीप कुमार की बेगम सायरा बानो की ओर से सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की गईं। सायरा बानो के मुताबिक, शाहरुख खान लगभग दस बजे के बाद दिलीप कुमार को देखने पंहुचे और काफी वक्त तक साथ रहे। शाहरुख खान बालीवुड के पहले बड़े सितारे हैं, जो दिलीप कुमार को देखने पंहुचे।

94 साल के भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारे दिलीप कुमार हाल ही में एक सप्ताह तक बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां डाक्टरों ने लीवर में आई सूजन को लेकर उनका इलाज किया। इस दौरान काफी बार दिलीप कुमार की तबियत काफी चिंताजनक हो गई थी, लेकिन डाक्टरों की कोशिश सफल रही और एक सप्ताह बाद वे अपने घर लौट आए। डाक्टरों ने अस्पताल में किसी को भी दिलीप कुमार से मिलने की इजाजत नहीं दी थी। सायरा बानो का कहना है कि अब दिलीप कुमार की तबियत पूरी तरह से सामान्य है।

शाहरुख खान अपने लंबे कैरिअर में इस बात का अफसोस करते हैं कि उनको किसी फिल्म में दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका नहीं मिला। शाहरुख खान के कैरिअर के शुरुआती दौर में दो ऐसी फिल्मों की योजनाएं बनी थी, जिनमें शाहरुख खान और दिलीप कुमार को साथ काम करना था, लेकिन दोनों ही योजनाएं आगे नहीं बढ़ सकी थीं।