रिस्पना की सफाई में सहयोग करेंगे शिल्पा और शमिता शेट्टी

    0
    735
    फोटोः कृष्णा रावत

    ऋषिकेश के गंगा तट हमेशा से ही फिल्मी सितारों की पहली पसंद रहे हैं यही कारण है लगातार यहां बड़े-बड़े फिल्मी सितारे गंगा के तट में शांति और आध्यात्मिक खोज में चले आते हैं फिल्म अभिनेत्री और योगा गुरु शिल्पा शेट्टी की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंची।

    और परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर मां गंगा के दर्शन किए शर्मा गंगा से अपने परिवार के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद से मुलाकात की योग और अध्यात्म चर्चा करी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में शमिता शेट्टी ने करीब 1 घंटे से ज्यादा समय बिताया।

    शमिता शेट्टी अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ ऋषिकेश पहुंची हुई थी। स्वामी चिदानंद से बात करते हुए  उन्होंने कहा कि,  “ऋषिकेश अपने घर की तरह लगता है। शमिता शेट्टी ने बताया कि उनकी बहन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों ही ऋषिकेश को अपनी जिंदगी में बहुत महत्व देते हैं।”

    मुंबई की भीड़-भाड़ से दूर जब भी उन्हें समय मिलता है तो वह गंगा के किनारे आकर ऊर्जा लेते हैं।  स्वामी चिदानंद मुनि ने बताया कि उन्होंने शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी को देहरादून में बहने वाली प्रदूषित नदी रिस्पना को साफ करने के लिए सहयोग मांगा जिसके लिए दोनों बहने तैयार हैं और आने वाले दिनों में परमार्थ निकेतन के साथ मिलकर देहरादून की सबसे प्रदूषित नदी को साफ एवं सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेगी जिससे युवाओं को भी स्वछता मिशन से जुड़ा जा सकेगा दोनों बहने इस उद्देश्य में रोल मॉडल का काम करेंगे