सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शरदोत्सव शुरू, सरकार ने दिये 12 करोड़

0
638

गोपेश्वर। चमोली के जोशीमठ में चार दिवसीय शरदोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हो गया। रविवार को शरदोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पर्यटन, सिंचाई एवं सांस्कृति मंत्री सतपाल महराज ने कहा कि राज्य को विंटर डेस्टिनेशन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि शीतकाल में भी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहे। औली एवं गोरसों को विकसित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष शीतकालीन स्कीइंग गेम्स के आयोजन के लिए सरकार ने 12 करोड़ रुपये की धनराशि दी है।
उन्होंने कहा कि पर्यटक और तीर्थाटन जाने वाले मार्गों पर निवासरत स्थानीय लोगों को बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों से निर्मित भोजन बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। होम-स्टे योजना को और अधिक कारगर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि तीर्थाटन एवं पयर्टन को बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर समेकित ग्रामीण पर्यटन स्वरोजगार योजना शुरू करेगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि मेले को भव्य स्वरुप देने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। क्योंकि मेले एक-दूसरे को जोड़ने तथा अपनी संस्कृति को संजोते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दस वर्ष से अधिक समय से लंम्बित कई सड़कों पर कार्य शुरू कराया गया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिया कि वे उनकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने मेले के आयोजन के लिए अपनी विधायक निधि से चार लाख जोशीमठ में व्यापार संघ के भवन निर्माण हेतु आठ लाख एवं अंबेडकर भवन के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है। इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, नगर पालिकाध्यक्ष रोहणी रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा विजया रावत, माधुरी सती, सभासद गीता परमार आदि मौजूद रहे।