शरमन जोशी ने तीर्थनगरी में सपरिवार मनाया क्रिसमस

0
576

ऋषिकेश। ‘थ्री इडियट्स’ फेम फिल्म अभिनेता शरमन जोशी ने उत्तराखंड की खूबसूरत और दिलकश वादियों में क्रिसमस पर्व सेलीब्रेट किया। वह यहां सपरिवार पहुंचे। थ्री इडियट्स के राजू रस्तोगी को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में देख उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठे। बॉलीवुड के शानदार कलाकारों की फेहरिस्त में अपना सिक्का जमा चुके शरमन भी क्रिसमस के मौके पर सेंटा बनकर अपने तमाम चाहने वालों के साथ न सिर्फ गर्मजोशी से मिले, बल्कि उनके साथ सेल्फी देकर क्रिसमस का तोहफा भी दिया।
तपोवन स्थित बीटल्स कैफे में एक संक्षिप्त मुलाकात में शरमन ने बताया कि उत्तराखंड की वादियों में खूबसूरती का खजाना है। उनकी पत्नी प्रेरणा, बेटी ख्याना और दोनों बेटों वरयान और विहान को भी तीर्थनगरी बेहद पसंद आई। शरमन के अनुसार, ‘थ्री इडियट्स’, ‘फरारी की सवारी’ और ‘स्टाइल’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उनका फिल्मी कैरियर सही पटरी पर है। वे कई बड़े बजट की फिल्मों में काम कर रहें हैं। जल्द ही एक नए अंदाज में फिल्मों मे नजर आएंगे। उनकी ड्रीम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे दो अंजाने फिल्म में दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा के निभाए किरदार को करना चाहते हैं।