टॉलीवुड नैनीताल की शुभांगी का जलवा

0
703

उत्तराखंड सरोवरनगरी की ये मल्टीटैलेंटेड बेटी इन दिनों टॉलीवुड में छाई हुई है। न सिर्फ खूबसूरती बल्कि अपने डांस, एक्टिंग और सिंग‌िंग से भी इस बेटी ने अपनी अलग पहचान बनाई है। सरोवरनगरी की शुभांगी पंत, तेलुगू फिल्मों में अपना मुकाम बना चुकी है। तेलुगू की अनेक फिल्मों में बतौर हीरोइन किरदार निभा चुकी शुभांगी एक्टिंग के साथ ही गायन, संगीत, नृत्य में भी निपुण है।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी शुभांगी आगामी हिंदी फिल्म ‘ऐसा भी होता है’ में श्रेया घोषाल के साथ गाना भी गाएंगी। इसके अलावा वह सुनिधि चौहान के साथ अनेक लाइव कंसर्ट्स में गीत प्रस्तुत कर चुकी हैं। अपनी मां इंद्रा पंत के साथ शुभांगी इन दिनों ननिहाल में है। यहां शुभांगी की माता, उनकी नानी हरि पंत, मामा कैलाश व संजय पंत तल्लीताल बाजार में रहते हैं। संजय हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। शुभांगी के पिता रजत कुमार पंत एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं। शुभांगी ने बताया कि हैदराबाद में पिता की पोस्टिंग के बाद वह हैदराबाद में मिस परफेक्ट तथा मिस टेलेंटेड चुनी गई थी। जिसके बाद उसे तेलुगू फिल्मों के ऑफर मिले थे। उसने तरुण फ्राम तेलुगू मीडियम, फर्स्ट नाइट नेवर एंड्स, अटू, इटू कानी हद् यम थोटी फिल्मों में नायिका के तौर पर भूमिका निभाई।

इनमें तेलुगू के स्थापित नायक जगदीश के साथ पुरी जगनाथ के निर्देशन में काम करने का मौका मिला।इसके अलावा टेन आवर्स आफ वाकिंग एज अ वुमन इन हैदराबाद डाक्यूमेंट्री और आइडिया राक इंडिया आदि सीरियलों में भी भूमिका निभाई है। शुभांगी ने हैदराबाद से प्रथम श्रेणी में बीटेक किया है। शुभांगी ने बताया कि शुरू में वह रोमन अंग्रेजी में लिखे डायलॉग और प्रोंपटिंग के जरिये डायलॉग बोलती थी। बाद में उसने तेलुगू भाषा पर पकड़ बना ली। शुभांगी की मां व पिता दोनों ही गायन और संगीत वादन की कला से जुड़े हैं।

वह स्वयं भी गिटार, हारमोनियम, तबला, बांसुरी आदि में पारंगत है। हिंदी फिल्म ऐसा भी होता है में वह गीत भी गा रही है और अनेक भूमिकाएं भी निभा रही है। हिंदी फिल्म ऐसा भी होता है में इस फिल्म के कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह व राजपाल यादव हैं।