पटाखों की दुकान मुख्य स्टेशन पर लगाने पर बनी सहमति

0
702

पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक कर धनतेरस व दिवाली को शांतिपूर्ण व सौहार्द से मनाने के लिए एक बैठक आयोजित की। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से पटाखों की दुकान को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मुख्य स्टेशन पर लगाने पर आम सहमति बनाई गई तथा इसके लिए पुलिस ने व्यापारियों को पूरा सहयोग देने की भी बात कही।

सोमवार को थाना गोपेश्वर में थानाध्यक्ष कुंदन राम ने दिवाली को लेकर बैठक आयोजित किया। जिसमें व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई तथा व्यापारियों ने पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही दिन के समय दिवाली तक मंदिर मार्ग पर देर सांय तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वाहनों के पार्किंग के लिए नगर पालिका के नये पार्किंग स्थल को भी खोल दिया गया है ताकि वाहनों को वहां पर पार्किंग कर लोग पैदल चल कर मार्केट से अपनी उपयोग की सामग्री खरीद सकें।

साथ ही मुख्य स्टेशन पर सामूहिक रूप से पटाखों की दुकान लगाने पर भी सहमति बनी। वहीं, जिसके पास श्रम विभाग, नगर पालिका व व्यापार संघ का लाइसेंस होगा, उसे प्रशासन से पटाखे बेचने का लाइसेंस भी लेना होगा।