गोपेश्वर। चमोली जिले के नंदप्रयाग, तेफना व थिरपाक बाजार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व संस्था के सदस्यों ने गुटखा, तंबाकू का सार्वजनिक तौर पर बिक्री करने के जुर्म में 09 दुकानों का चालान कर 900 रुपये का अर्थदंड वसूला।
शुक्रवार को नोडल अधिकारी डॉ नीरज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस व हिमाद संस्था के सदस्यों की एक टीम ने नंदप्रयाग, तेफना व थिरपाक के बाजारों में सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन कर गुटका व तंबाकू को बेचने के जुर्म में 09 दुकानदारों का चालान किया तथा उनसे अर्थदंड के रूप में 900 रुपये भी वसूल किए। साथ ही अन्य दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी तथा दुकानदारों को यह भी हिदायत दी गई कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को नशीले पदार्थों को न बेंचे। टीम में चिकित्सा विभाग के डॉ नीरज कुमार सिन्हा, संदीप कंडारी, हिमाद के सुभाष कुमार, पुलिस से सिपाही महेश त्यागी व विनोद थपलियाल आदि शामिल रहे।