दून के खस्ताहाल एमएलए हॉस्टल का ख़ामियाज़ा भुगता केदारनाथ विधायक ने

0
753

देहरादून के विधायक आवास के कमरा नं. 51 में शार्ट सर्किट से लगी आग जिसमे केदारनाथ विधायक मनोज रावत का हाथ झूलस गया।

जी हां आपको बता दें कि देहरादून के विधायक आवास के कमरा नंबर 51 में बीते रविवार अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस आग के लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा। कमरा नंबर 51 में केदारनाथ विधायक मनोज रावत रहते हैं।आग लगने पर खुद विधायक मनोज रावत ने बुझाई आग।

इस घटना में किसी जान माल की हानि की सूचना नहीं हैं लेकिन इस तरह की घटना से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य का विधायक आवास भी खस्ताहाल में है।आग लगने के बाद राज्य संपत्ति विभाग से कोई मदद को नहीं आया। बताया जा रहा हैं कि कई बार मदद के लिए पुकारने के बाद भी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया।

यह शार्ट सर्किट एसी के केबल में आग लगने की वजह से हुआ जिसकी वजह है विधायक आवास में किसी तरह की मेंटेनेंन्स का ना होना साफ जाहिर करता है। यह हास्टल सालों से रेनोवेशन के इंतजार में हैं लेकिन इसमें किसी प्रकार की मरम्मत नहीं हो रही है, शायद सरकार को इस हास्टल में भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है।