रविवार को दूर नहीं हुई गैस की किल्लत

0
569

देहरादून में रसोई गैस की किल्लत रविवार को भी दूर नहीं हुई। तेल कंपनी ने रविवार को काशीपुर व हरिद्वार प्लांट से गैस जरूर मंगाई लेकिन इससे आधी ही एजेंसियों को गैस मिल पाई, वह भी कम मात्रा में। इस गौस से एजेंसियों ने चार दिन पहले की बुकिंग पर ही गैस की आपूर्ति की।

बीते दिनों गुजरात में आई बाढ़ के कारण उत्तराखंड में गैस की किल्लत बढ़ गई है। गुजरात से हरिद्वार स्थित आइओसी का प्लांट को सुचारु रूप से गैस नहीं मिल पा रही। इससे दून में पिछले 10 दिन से रसोई गैस की किल्लत बनी हुई है। लगातार गैस न पहुंचने से परेशानी बढऩे पर तेल कंपनी के अधिकारियों ने काशीपुर प्लांट से जहां दून में गैस मंगाई, वहीं हरिद्वार स्थित प्लांट को भी पिछले तीन दिन से चालू किया है। दोनों प्लांटों से गैस आने के बावजूद एक दिन में आधी ही एजेंसियों को गैस मिल पा रही है। अभी एजेंसियों पर तीन से चार दिन का बैकलॉग हैं। जिस कारण लोगों को अपने हिस्से के सिलेंडर के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। दून एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि लगातार कंपनी को डिमांड भेजी जा रही है। उम्मीद है कि दो से तीन दिन में बैकलॉग खत्म हो जाएगा।