अब इंटरनेश्नल फिल्म में काम करेंगी श्वेता त्रिपाठी

0
698

फिल्म ‘मसान’ से अपना कैरिअर शुरु करने वाली श्वेता त्रिपाठी को लगातार नई फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं। उनके बारे में ताजा खबर है कि उनको दो नई फिल्मों के आफर मिले हैं, जिनमें से एक फिल्म तमिल है और दूसरी फिल्म इंटरनेश्नल है, जिसमें श्वेता के साथ सूरज शर्मा को कास्ट किया जा रहा है।

‘लाइफ आफ पई’ में काम करने वाले सूरज शर्मा ने अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी में भी काम किया था। ‘मसान’ के बाद श्वेता त्रिपाठी की दूसरी फिल्म ‘हरामखोर’ आई, जिसमें वे नवाजुद्दीन के साथ थीं। अनुराग कश्यप के साथ उनकी फिल्म ‘जू’ बनकर तैयार है, जिसे मोबाइल कैमरे से लांच किया गया है और बूसान में होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर होगा।

हाल ही में जोया अख्तर ने श्वेता त्रिपाठी को अपनी नई वेब सीरिज के लिए कास्ट किया है। श्वेता को लेकर एक दूसरी खबर के मुताबिक, वे जल्दी ही तमिल सिनेमा से जुड़ने जा रही हैं। तमिल फिल्मों के निर्देशक सर्वनन राजेंद्रन उनको लेकर एक लव स्टोरी शुरु करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग केरल में नवंबर से शुरु होगी। इसमें अभी तक हीरो तय नहीं है।