ए जेंटलमैन की असफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मों पर संकट

0
607

कमर्शियल फिल्मों के सितारों पर एक फिल्म की असफलता का क्या असर होता है, इसका सिद्धार्थ मल्होत्रा ताजा उदाहरण कहे जा सकते हैं। पहले कैटरीना कैफ के साथ बार बार देखो और अब जैक्लीन फर्नांडिज के साथ ‘ए जेंटलमैन’ के बाक्स आफिस पर फ्लाप होते ही उनकी आने वाली दूसरी फिल्मों पर संकट गहरा गया। उनकी आने वाली फिल्मों में एक फिल्म सस्पेंस थ्रिलर इत्तेफाक है, जो 70 के दशक में राजेश खन्ना और नंदा को लेकर बनी बीआर चोपड़ा की फिल्म का रीमेक है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी है। बीआर चोपड़ा के बैनर में रवि चोपड़ा के बेटे मिलकर इसका निर्माण कर रहे हैं।

कहा जाता है कि पहले करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म के वितरण अधिकार खरीदने का फैसला किया था, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ए जेंटलमैन के रिलीज होने के एक सप्ताह बाद खबर मिल रही है कि धर्मा प्रोडक्शन ने अपना फैसला बदलते हुए खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। अब इस फिल्म की टीम को मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए नए सिरे से निवेशकों की तलाश शुरु करनी होगी। इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर बन रही नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी की कीमत में भी गिरावट आई है। ए जेंटलमैन के बाद सिद्धार्थ की इस फिल्म को वितरक तय कीमत नहीं देना चाहते।