फिर से डबल रोल में होंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

0
533

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहली बार डबल रोल किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर खबर मिल रही है कि ‘ए जेंटलमैन’ की नाकामयाबी के बाद भी वे एक बार फिर डबल रोल करने जा रहे हैं।

कारगिल युद्ध के दौरान देश पर जान न्योछावर करने वाले भारतीय सेना के शहीद कैप्टन बत्रा की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा उनकी भूमिका करेंगे। कैप्टन बत्रा के एक जुड़वां भाई विशाल है, जिनकी शक्ल बिल्कुल उनसे मिलती है। कहा जा रहा है कि फिल्म मे विशाल वाली भूमिका भी सिद्धार्थ मल्होत्रा ही निभाएंगे। खबरों के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों इस फिल्म के लिए तैयार हुई स्क्रिप्ट पढ़ने मे व्यस्त हैं। सब कुछ सही रहा, तो जोधपुर में इस साल के अंत में फिल्म का पहला शेड्यूल होगा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली दूसरी फिल्मों में नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ और बीआर फिल्म्स में बन रही ‘इत्तेफाक’ के नाम शामिल हैं। नीरज पांडे की फिल्म में उनके अलावा मनोज वाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर हैं और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसे अगले साल 26 जनवरी पर रिलीज होना है। बीआर फिल्म्स की ‘इत्तेफाक’ 70 के दशक में बनी राजेश खन्ना और नंदा की जोड़ी वाली सस्पेंस थ्रिलर का रीमेक है, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी है। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है।