सीरियल के सेट से निकाले गए टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला

0
641

बिग बास सहित कई बड़े शोज और सीरियलों में काम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला से नाराज एक सीरियल निर्माता ने उनको सेट से ही बाहर निकाल दिया। ये मामला कलर्स चैनल पर आने वाले शो दिल से दिल तक को लेकर सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, शो की टीम सिद्धार्थ शुक्ला के सेट पर लेट आने और फिर ठीक से काम न करने के तरीके से काफी परेशान थी।

सूत्र बताते हैं कि यूनिट के कई लोगों के साथ सिद्धार्थ का टकराव हुआ और यहां तक कि गाली गलौच तक भी मामला गया। इस शो की निर्माण कंपनी शशि सुमित प्रोडक्शन के मुताबिक, पहले यूनिट वालों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया जाता था, लेकिन जब ये घटनाएं ज्यादा होने लगीं, तो इसकी जानकारी चैनल को दी गई। चैनल की ओर से भी सिद्धार्थ शुक्ला को समझाया गया, लेकिन स्थिति में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ।

बताया जाता है कि पिछले दिनों प्रोडक्शन कंपनी की ओर से शो की प्रोजेक्ट हेड शीतल के साथ सिद्धार्थ का काफी ज्यादा झगड़ा हुआ। सिद्धार्थ ने जब गाली गलौच के साथ बातें करना शुरु किया, तो उनको फौरन सेट छोड़ने का आदेश दिया गया। निर्माताओं ने इस घटना की जानकारी चैनल को भी दे दी है और चैनल ने उनकी जगह किसी और कलाकार को कास्ट करने को कहा है। अधिकारिक रुप से इस विवाद को लेकर चैनल या सिद्धार्थ शुक्ला में से कोई कुछ नहीं कह रहा है।