आमिर के खिलाफ एक्शन लेंगे संगीतकार नदीम

0
543
Aamir khan speaks up on GSt and other issues

हाल ही में आमिर खान की कंपनी में बनी नई फिल्म, ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ का नया ट्रेलर लांच किया गया। आमिर खान खुद इस फिल्म में हिंदी फिल्मों के संगीतकार की मेहमान भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर लांचिंग के बाद से सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हुई कि फिल्म में आमिर खान का कैरेक्टर संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी वाले नदीम से मिलता-जुलता है, जो ट्रेलर में नदीम-श्रवण की बतौर संगीतकार फिल्म फूल और कांटे के गाने की लाइन धीरे धीरे… गुनगुनाता है।

सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज होने के बाद से आमिर खान तो कुछ नहीं बोले, लेकिन अब सुना गया है कि संगीतकार नदीम इस फिल्म को लेकर आमिर खान से नाराज हैं। टी सीरिज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या के केस के आरोपी नदीम सैफी लंबे समय से लंदन में ही रह रहे हैं। आमिर की फिल्म के इस कैरेक्टर को लेकर उनकी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने इसे बुरा कहा है।
उन्होंने कहा है कि, ‘किसी को उनकी इस तरह से मजाक उड़ाने का हक नहीं है। नदीम ने कहा है कि वे अपने वकीलों से राय मश्विरा करके आगे की कार्रवाई के बारे में कोई फैसला करेंगे।’

नदीम-श्रवण की जोड़ी ने, ‘दिल है कि मानता नहीं’ सहित आमिर खान अभिनीत कई फिल्मों में संगीत दिया है। आमिर खान की फिल्म, ‘अकेले हम, अकेले तुम’ में एक संगीतकार जोड़ी दिखाई गई थी, जो नदीम-श्रवण जैसी नजर आती थी।