पर्यटकों को सिंगल विंडो क्लीयरेंस दिलायेगा “पथिक”

0
1242

शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला प्रशासन, उत्तरकाशी द्वारा विकसित सिंगल विन्डो सिस्टम ‘‘पथिक’’ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगल विन्डो सिस्टम ‘पथिक’ के शुरू होने से पर्यटकों को परमीशन लेने में सुविधा होगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस सिस्टम को राज्य के अन्य जनपदों से भी जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इस प्रकार की अन्य पहल शुरू की जानी चाहिए।

पर्यटन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में आॅनलाइन सिंगल विन्डो सिस्टम तैयार किया गया हैै। इसके तहत इनर लाइन परमिट गोविन्द पशु विहार, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क हेतु पूरी तरह से आॅनलाइन इन्ट्री परमिट जारी करता है। यह देश में पहला आॅनलाइन सिस्टम है जो कि इनर लाइन एवं अन्य वाईल्ड लाइफ सम्बन्धी परमिट भी एक ही जगह से जारी करता है। उत्तरकाशी देश का पहला जनपद है जिसने इस प्रकार की पहल की है। इससे पहले इन स्थनों में भ्रमण के लिए पर्यटकों को उत्तरकाशी आना पड़ता था और करीब एक सप्ताह तक परमिट के लिए कार्यालयों में कार्यवाही करनी पड़ती थी जिस कारण पर्यटक इन स्थानों में भ्रमण का ख्याल ही छोड़ देते थे। लेकिन अब आॅनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही मात्र तीन दिन में यह प्राप्त किया जा सकता है। 

पर्यटक नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर के सभी परमीशनों के लिये आनलाइन अावेदन कर सकते हैं।

www.uttarkashi.nic.in