एसआईटी ने अहलमद संजय को भी किया गिरफ्तार

0
793

रुद्रपुर, एनएच 74 मुआवजा घोटाले में मुख्य आरोपी बनाए गए निलंबित पीसीएस अफसर डीपी सिंह को नैनीताल स्थित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सकता है। एसआईटी ने अदालत से डीपी सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई है। उधर, एसआईटी ने काशीपुर तहसील के अहलमद संजय चौहान को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि पूर्व विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी डीपी सिंह ने कल एसएसपी दफ्तर में आत्मसमर्पण किया था। उन्हें रात भर सिडकुल चौकी की हवालात में रखा गया। सिडकुल चौकी में एसआईटी ने उनसे पूछताछ की, बताते हैं कि डीपी सिंह अपने पुराने बयान पर ही कायम रहे।

उन्हें नैनीताल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सकता है। एसआईटी ने अदालत से डीपी सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की  अर्जी लगाई है। एसआईटी ने काशीपुर तहसील के अहलमद संजय चौहान को गिरफ्तार किया। उसे भी जेल भेजा गया है। संजय चौहान काफी समय से फरार चल रहा था।