जारी है एसआईटी की पुछताछ

0
777

एसआइटी के समक्ष पूछताछ के लिए जसपुर के पूर्व एसडीएम एचएस मर्तोलिया पेश हुए। इस दौरान उनसे लंबी पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए। उनसे भू प्रयोग बदले जाने के संबंध में जानकारी हासिल की गई।

एसआइटी ने अब तक साठ से अधिक अधिकारियों से पूछताछ की है। इस दौरान एसआइटी के सामने पेश हुए किसान, अधिकारियों से लेकर राजस्व कर्मियों के बयान दर्ज कर उसकी रिकार्डिग कराई गई। एएसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने पूर्व एसडीएम जसपुर एचएस मर्तोलिया से पूछताछ की। वह सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे ही पुलिस ऑफिस पहुंच गए थे। एसएसपी डॉ. सदानंद एस दाते ने पूछताछ के बाद एएसपी क्राइम से उसके संबंध में जानकारी हासिल की। लगभग पांच घंटे तक उनसे सघन पूछताछ एसआइटी टीम ने की जिसमें उनके द्वारा भूमि को कृषक से अकृषक करने संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी ले उसे रिकार्ड किया गया।