डीपी के लिए गैर जमानती वारंट का करेंगे आवेदन

0
714

रुद्रपुर- फरार पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि डीपी सिंह कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। इसे देखते हुए जहां पुलिस कोर्ट के बाहर सिविल ड्रेस में डीपी सिंह पर नजर रखे हुए है। वहीं मंगलवार को डीपी की गिरफ्तारी न होने पर एसआइटी गैर जमानती वारंट लेने के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी। एनएच मुआवजा घोटाले में रविवार को निलंबित पीसीएस अधिकारी समेत आठ लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस की नजर अब एक पीसीएस अधिकारी समेत कई अन्य कर्मचारियों पर है। इसके लिए पुलिस तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है।एसएसपी सदानन्द दाते ने बताया कि एनएच घोटाले में अब तक की सबसे बडी गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी के लिए पुलिस जल्द ही आवेदन करने जा रही है जिसमें डीपी सिंह के गैर जमानती वारंट के लिे एसआईटी आवेदन करेगी।