जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में 4 बाइकों में लगाई आग

0
737

सितारगंज के नानकमत्ता क्षेत्र के सिद्धा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने हवाई फायरिंग करते हुए चार मोटर साइकिलों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष खेत में जुताई के लिए पहुंचा। तभी दूसरा पक्ष वहां पहुंच गया और दोनों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान जुताई का विरोध कर रहे एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।

नानकमत्ता के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सिद्धा गांव से होकर गुजर रहे हाईवे के किनारे विवादित जमीन पर इसी गांव के दो गुट कब्जा करने की फिराक में हैं। जवाहर सिंह का गुट ट्रैक्टर से जमीन की जुताई करने पहुंच गया, जैसे ही उसने खेत में ट्रैक्टर चलाना शुरू किया तो गांव के ही निरबैर सिंह गुट को इसकी जानकारी मिल गई। पुलिस का कहना है कि निरबैर सिंह गुट भी अपने समर्थकों के साथ खेत पर पहुंचा और जमीन पर कब्जा करने वालों को विरोध किया।

पुलिस को छानबीन में पता चला कि निरबैर सिंह के गुट ने जवाहर सिंह के साथियों की सड़क किनारे खड़ी चार मोटर साइकिलों में आग लगा दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया है। अभी किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई।

यहां देखेंः