16 वर्ष की युवती ने अपने घर पर किया सुसाइड

0
961

चौकी पंडितवाड़ी, थाना कैंट पर सूचना मिली की एक युवती ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया की कृतिका भंडारी, पुत्री भोपाल सिंह भंडारी, निवासी पंडितवाडी़ देहरादून, उम्र करीब 16 वर्ष, जो कि सेंट-जोसेफ स्कूल में 11वीं की छात्रा थी, ने अपने कमरे पर लगे पंखे पर चुन्नी बांधकर फांसी लगाली।

शव को परिजनों ने पंखे से उतार कर रखा था, मौके से कोई सुसाईड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। महिला कॉस्टेबल की मदद से शव के आसपास का निरीक्षण किया गया व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर शव का पंचायत नामा भर अग्रिम कार्यवाही हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया है, मृत्यु के कारणों के संबंध में जाँच की जा रही है।