दिलीप कुमार की स्थिति में सुधार, अब भी आईसीयू में

0
665

दिलीप कुमार की तबियत को लेकर उथलपुथल भरी खबरें जारी रहीं, गुरुवार रात तबियत बिगड़ जाने के बाद डॉक्टरों की टीम भी उनके सेहत को लेकर चिंतित थी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके लीवर की सूजन कम होने का नाम नहीं ले रही थी। साथ में रक्तचाप बढ़ जाने से मामला और गंभीर होता जा रहा था, लेकिन सुबह स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ और दोपहर बाद खबर आई कि दिलीप कुमार की स्थिति में सुधार को देखते हुए उनको वेंटिलेटर से अलग कर दिया गया है।

डॉक्टरों की ओर से ये भी कहा गया कि और सुधार ज्यादा तेजी से हुआ, तो शाम तक आईसीयू से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है लेकिन आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट करने के फैसले को शुक्रवार रात के लिए टाल दिया गया। कहा गया कि तबियत में सुधार है लेकिन अब भी निगरानी की जरूरत है। आईसीयू से बाहर आने का फैसला अब शनिवार दोपहर तक होने की उम्मीद है। इस बीच दिलीप कुमार के फैमिली डॉक्टर कहे जाने वाले डॉ जलील पारकर शुक्रवार कोे लीलावती अस्पताल में उनसे मिले लेकिन उन्होंने दिलीप कुमार की सेहत को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा। इस कारण अस्पताल ने दिलीप कुमार की तबियत को लेकर अधिकारिक रूप से मेडिकल बुलेटिन जारी करने से मना कर दिया और संकेत दिए कि परिवार के अनुरोध पर ऐसा किया जा रहा है।

एक दूसरी खबर के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की ओर से डॉक्टरों से फोन पर दिलीप कुमार की सेहत को लेकर पूछताछ की गई। ऐसी ही एक खबर के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार की बेगम सायरा बानो से फोन पर सेहत को लेकर जानकारी ली। सायरा बानो की ओर से आज अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया लेकिन उनके मैनेजर के हवाले से कहा गया कि सबकी दुआएं रंग ला रही है और उम्मीद करते हैं कि वे जल्दी ही अच्छे होकर घर आ जाएंगे।