काशीपुर में दस लाख की स्मैक बरामद

0
643

काशीपुर में भी नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान के दौरान बडी कामयाबी हासिल हुई है। नशे के सौदागरों पर इन दिनों कुमाऊं मण्डल में पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है, जिसके चलते लगातार पुलिस कारोबारियों की धरपकड में लगी है। लेकिन नशे के ये कारोबारी उत्तराखण्ड में नशे के कारोबार को बरेली से अंजाम दे रहे हैं। बरेली का नशे का सौदागर इतना शातिर है कि उसके गुर्गों  को तक उसका ठिकाना मालूम नहीं है, सिर्फ छोटी सी पुडिया देकर सौदागरों को उत्तराखण्ड के अलग अलग जगहों पर भेज कर नशे के कारोबार को फैला रहा है, इसका खुलासा काशीपुर पुलिस ने किया है।

पुलिस के हाथ दो सौदागर लगे हैं जो बरेली से लाखों की स्मैक लेकर काशीपुर में छोटे छोटे सौदागरों को ये स्मैक बेचते थे, इन दोनों सौदागरों के पास से पुलिस को करीब दस लाख की स्मैक बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने देर रात दो लोगों को करीब पचास ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पता चला कि बरेली से स्मैक खरीदकर यह यहा लाते हैं और स्कूल कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों में लड़के-लड़कियों को बेचते हैं। वहीं पुलिस अब बरेली के सर्गना को तलाशने में जुटी है।