बनने के कुछ ही घंटो में गौरीकुंड हाईवे पर काजवे ढहा

0
852

गौरीकुंड हाईवे पर विजयनगर में निर्माणाधीन काजवे का लेंटर डालने के कुछ घंटे बाद ही टूट कर नीचे गिर गया। इसी बीच विधायक केदारनाथ भी मौके पर पहुंचे और डीएम से उच्चस्तरीय जांच करने को कहा, इस पर डीएम ने एसडीएम रुद्रप्रयाग मुक्ता मिश्र को मौके पर भेजा। एसडीएम ने निर्माण सामग्री के सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।

केदारनाथ त्रासदी में गौरीकुंड हाईवे को भारी क्षति पहुंची थी, विजयनगर में 300 मीटर हाईवे पूरी तरह बह गया था। यहां पर अस्थाई रूप से आवाजाही तो हो रही है, लेकिन स्थाई व्यवस्था के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर बीस मीटर से अधिक ऊंची दीवार लगाई जा रही है, जो सौ से डेढ़ सौ मीटर तक है। यहां पर 42 करोड़ खर्च का किया जा रहा है। इसी में विजयनगर में गदेरे में हाईवे पर काजवे का निर्माण किया जा रहा है, गत देर शाम इस पर एनएच लोनिवि से लेंटर डाला गया था, और कुछ समय बाद ही यह टूट कर नीचे गिर गया। इसकी सूचना पर रविवार सुबह केदारनाथ विधायक मनोज रावत मौके पर पहुंचे, और डीएम से इसकी मजिस्ट्रेटी जांच को कहा, साथ ही एनएच पर घटिया निर्माण करने का आरोप भी लगाया। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र को मौके पर भेजा, एसडीएम आरईएस के अधिशासी अभियंता के साथ मौके पर पहुंची तथा निर्माण सामग्री का सैंपल लिया है। वहीं एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार ने कहा कि लेंटर के दौरान ही ठेकेदार के कच्ची बल्ली लगाने की शिकायत मिल चुकी थी, बल्ली को हटा कर मजबूत बल्ली लगाने को कहा गया था, जिसे वह हटा रहा था, इस बीच लेंटर नीचे गिर गया।

केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने कहा कि इस संबंध में डीएम से उनकी वार्ता हुई है, और भावनाओं से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया है।