स्मृति ईरानी पहुंची पहाड़ों की रानी मसूरी

0
593

कल देर शाम मसूरी पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री स्मृति ईरानी जोकि यहां एक दिन के कार्यक्रम के लिए आई। लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी आॅफ एडमिनिस्ट्रेशन के 52वें फाउंडेशन डे में उन्होंने शिरकत करी और आईएएस प्रोविजनर को संबोधित किया।

उनके मसूरी पहुंचने पर मसूरी के सभी बीजेपी कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे, वहीं मीडिया से दूर रहीं स्मृति। मसूरी के एमएलए गणेश जोशी ने क्षेत्र के विधायक होने के नाते, स्मृति ईरानी से शिष्टाचार भेंट करी और उनसे अनुरोध किया की मसूरी ना केवल उत्तराखंड बल्कि देश का एक अमूल्य हिस्सा है जिसे विकसित करने के जरुरत है जिसके लिए केंद्र की सहायता की जरुरत है।

विधायक जोशी ने बताया कि स्मृति ईरानी ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि वह पर्यटन मंत्री से बात करेंगी और हमें आश्वासन दिया कि वह पूरा प्रयास करेंगी।

स्मृति ईरानी की यह पहला मसूरी दौरा है मंत्री बनने के बाद, इससे पहले कई बार चुनावी रैली के लिए स्मृति ने पहाड़ों की रानी मसूरी को चुना है।