वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के विक्रय एवं तस्करी की रोकथाम हेतु थाना हाजिर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर आज यानि शुक्रवार को सेंट जुड्स चौक पर वाहन संख्या यूके 07 बीएम 4917 आई20 कार को रोककर चेक किया गया, जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे,जो पुलिस को देखकर सकपका गए व शक होने पर सख्ती से पूछताछ करने उनके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक तथा 510 ग्राम चरस के साथ आई20 कार के गिरफ्तार कर थाना पटेल नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 124/17, 125/17, तथा 126/17 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ पर उक्त अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वे बाहर से चरस लाकर ग्राफिक एरा व पटेलनगर क्षेत्र के छात्रों को ऊंची कीमत पर बेची जाती थी। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त नवदीप द्वारा देहरादून में ईंटों की सप्लाई का कार्य करना बताया गया, अभियुक्त बलजीत की अपनी दुकान होना बताया गया तथा अभियुक्त पार्थ द्वारा 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात कोई कार्य न करना बताया गया जिनकी मादक पदार्थों की तस्करी में सम्मिलित होने की सूचना पूर्व में प्राप्त हो रही थी। अभियुक्तों से अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बलजीत:-
- मुकदमा अपराध संख्या 327/16 धारा 392 भादवि, थाना पटेलनगर।
- थाना जानसठ मुजफ्फरनगर में धारा 307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।
बरामद माल:-
- अभियुक्त नवदीप के कब्जे से – 21 ग्राम स्मैक।
- अभियुक्त बलजीत के कब्जे से – 310 ग्राम चरस।
- अभियुक्त पार्थ के कब्जे से – 200 ग्राम चरस।
- वाहन संख्या यूके 07 बीएम 4917 आई20 कार।
बरामद माल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 1,50,000/- है।
पुलिस टीम:- प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी, उप निरीक्षक मनोज नैनवाल, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक प्र0 अजय शाह, कांस्टेबल हितेश कुमार, सुधीर कुमार, प्रवीण कुमार।