स्नेहा उलाल भी छोटे परदे पर

0
566

फिल्म ‘लकी’ से सलमान खान की हीरोइन के तौर पर लांच की गईं अभिनेत्री स्नेहा उलाल का कैरिअर आगे नहीं बढ़ सका और अब खबर आ रही है कि वे एक टीवी सीरियल में काम करने जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, स्टार प्लस के लिए प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा के नए सीरियल में एक सेक्स वर्कर के तौर पर स्नेहा उलाल छोटे परदे पर अपनी पारी की शुरुआत करेंगी।

कहा जाता है कि उनके साथ बातचीत हो रही है, लेकिन कुछ तय नहीं है। सूत्र बता रहे हैं कि इस रोल के लिए नेहा पेंडसे और रति पांडे के नामों पर भी विचार हो रहा है, लेकिन स्नेहा को पहली पसंद बताया जा रहा है। लकी को बाक्स आफिस पर बड़ी सफलता नहीं मिली थी और स्नेहा के बारे में ये मशहूर हो गया था कि उनको ऐश्वर्या जैसी शक्ल होने की वजह से सलमान की फिल्म में काम मिला।

बालीवुड में कैरिअर न जम पाने के बाद स्नेहा ने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया।