देहरादून। सूबे में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को हुई बारिश और बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे। कई दिनों से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों को राहत मिली है। मंगलवार दोपहर मौसम के करवट बदलने से जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर बारिश के साथ बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई। ठंड से बचने को लोगों ने अलाव का सहारा लिया। सूबे के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
बादलों के बरसने के साथ ही मंगलवार शाम से चकराता ब्लॉक की सबसे ऊंची चोटी लोखंडी, देववन, मुंडाली, खंडबा, कोटी-कनासर व कथियान समेत आसपास के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। बारिश के साथ बर्फबारी होने से समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। नए साल की इस पहली बर्फबारी व बारिश को फसलों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।
वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम के अचानक करवट बदलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शहर में मंगलवार को सुबह के समय हल्की धूप खिली रही। दोपहर के बाद बारिश के साथ ही शीतलहर चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। मालरोड पर छाये घनै कोहरे के कारण वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी।
अचानक बदले मौसम ने कोटद्वार में सभी को चौंका दिया। सर्द हवाओं व रिमझिम बारिश से लोगों की दिनचर्या भी विगड़ गई। बारिश की वजह से लोग ठंड व गलन से ठिठुर रहे हैं। वहीं ऋषिकेश में तेज हवाएं चलने के साथ फुहारें पड़ी। आसमान में काले बादल छाने से दिन में ही अंधेरा छा गया। बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। सूबे के पौड़ी में दोहपर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ऊंचाई वाले हिस्सों में ठिठुरन में इजाफा कर दिया।चमोली जिले में भी दिनभर मौसम साफ रहा, शाम के वक्त बारिश का दौर शुरू हो गया।