अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

    0
    671

    उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा सोमवार को देहरादून और नैनीताल में ओलावृष्टि के आसार हैं। प्रदेश में मौसम ने शनिवार शाम से ही रंग बदलना शुरू कर दिया था, इस दौरान केदारनाथ में दो घंटे तक हल्की बर्फबारी का दौर चला।

    रविवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा। दोपहर में तेज धूप हल्की गरमी का अहसास कराने लगी है। उत्तरकाशी में अधिकतम तापमान 20, गोपेश्वर 18 और रुद्रप्रयाग में 24 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं देहरादून में यह 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ”पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, लेकिन प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा।प्रदेश की राजधानी में मौसम मिला-जुला रहेगा कभी धूप तो कभी छांव होने से मौसम में ना ज्यादा गर्मी ना ज्यादा ठंड होगी।”