केदारनाथ में बर्फबारी, बढ़ी ठंड

0
1953

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में शनिवार को हुई बर्फबारी से चोटियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी कम होने से धाम में बर्फ जमा नहीं हो सकी। हल्की बर्फबारी से मौसम में भी ठंडक महसूस की गई।

शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक केदारनाथ में बर्फबारी होने से ठंडक बढ़ गई। यहां कुछ देर काम में लगे मजदूर छतों के नीचे खड़े होने लगे किंतु बाद में बर्फबारी होते ही काम शुरू किया गया। हल्की बर्फबारी होने से धाम में बर्फ रुक नहीं सकी। देर शाम तक भी मौसम चारों ओर बादलों से घिरा रहा।