फ्लिपकार्ट में सॉफ्टबैंक ने किया भारतीय बाजार का सबसे बड़ा का निवेश

0
711

जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक ने ई-रिटेल साइट फ्लिपकार्ट में अपने वीजन फंड के जरिए निवेश किया है जिससे वह अब कंपनी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई है।

फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘यह भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी में सबसे बड़ा निजी निवेश है और जो फ्लिपकार्ट में विजन फंड को सबसे बड़ा शेयरधारकों में से एक बना देगा। इस फंडिंग से फ्लिपकार्ट की बैलेंसशीट मजबूत होगी और निरंतर बाजार नेतृत्व बनाये रखते हुए निवेश में तेजी लाने में मदद होगी।’’
हालांकि निवेश राशि का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि निवेश से फ्लिपकार्ट के पास 400 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड आयेगा। यह एक भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी में अबतक का सबसे बड़ा निजी निवेश है।
डील के बारे में फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन और बिन्नी बंसल ने मीडिया को बताया कि, ‘‘विश्व में बहुत कम कंपनियां इतने बड़े निवेशकों को आकर्षित करती हैं। इस कदम से भारत ने विश्व को बता दिया है कि वह तकनीक और ई-कॉमर्स के जगत में विश्व में एक बड़ी शक्ति है। सॉफ्टबैंक के इतिहास को देखें तो हमें पता चलेगा कि सॉफ्टबैंक हमेशा से ही तकनीक संपन्न और मजबूत कंपनियों में निवेश करता आ रहा है।’’
वहीं सॉफ्टबैंक के मुख्य अधिकारी मासायोशी सोन ने बताया, ‘‘हम भारत में समृद्ध और मजबूत कंपनियों की मदद करना चाहते हैं। ऐसी कंपनियां भारत जैसे बड़े बाज़ार में लोगों के हित के लिए काम करती हैं। फ्लिपकार्ट एक ऐसी ही कंपनी है।’’
सॉफ्टबैंक भारत के ई-कॉमर्स बिजनेस की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है। हाल ही में फ्लिपकार्ट के स्नैपडील से मर्जर रद्द होने पर सॉफ्टबैंक ने साफ किया था कि वो फ्लिपकार्ट में निवेश करेगी।