तुम मिले…के रीमिक्स वर्जन में होगी सोनाक्षी की आवाज

0
592

90 के दशक में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी नागार्जुन और मनीषा कोईराला की जोड़ी वाली फिल्म ‘क्रिमिनल’ के सुपर हिट रहा गाना – ‘तुम मिले, दिल खिले,’ का नया रीमिक्स वर्जन तैयार किया जा रहा है, जिसको लेकर अहम खबर ये है कि इस रीमिक्स वर्जन को सोनाक्षी सिन्हा अपनी आवाज देंगी।

इस गाने में कनाडा के मशहूर रैपर सिंगर परिचय भी उनका साथ देंगे। परिचय इन दिनों मुंबई आए हुए हैं और इसकी तैयारियां कर रहे हैं। ये भी खबर है कि रीमिक्स वर्जन का म्यूजिक वीडियो भी तैयार किया जाएगा, जिसमें सोनाक्षी होंगी और ये वीडियो साउथ इंडिया की अलग अलग लोकेशनों पर फिल्माया जाएगा।

सोनाक्षी से पहले पुराने दशक के गानों के रिमिक्स में रितिक रोशन और सोनम कपूर की जोड़ी ने महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ के गाने के नए वर्जन के वीडियो में हिस्सा लिया था। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्मों की बात की जाए, तो वे बीआर की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम कर रही हैं, जो सस्पेंस थ्रिलर इत्तफाक का रीमेक है। सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ में भी उनके बने रहने की संभावना है। बाक्स आफिस पर सोनाक्षी को ‘अकीरा’ और ‘नूर’ जैसी फिल्मों की असफलता से जोरदार झटके लगे हैं।