सोनम कपूर की दो नई फिल्में

0
651

सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अगले साल (2018) के लिए दो नई फिल्में साइन करने की खबर को शेयर किया है, लेकिन इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई डिटेल्स नहीं दी है। साथ ही सोनम ने अपनी आने वाली तीन फिल्मों का जिक्र किया है, जिसमें एक फिल्म उनकी बहन रेहा कपूर द्वारा बनाई जा रही ‘वीरां दी वैडिंग’ है, जिसमें वे पहली बार करीना कपूर खान के साथ काम कर रही हैं। स्वारा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। शशांक खेतान इसका निर्देशन कर रहे हैं और फिल्म अगले साल मई में होगी।

सोनम की इस लिस्ट की दूसरी फिल्म ‘पैडमैन’ है, जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ हैं। आर बाल्की इसके निर्देशक हैं। ये फिल्म 2018 में अप्रैल में रिलीज होगी। इस लिस्ट की तीसरी फिल्म राजकुमार हीरानी की फिल्म है, जो संजय दत्त की जिंदगी पर है और इसमें वे अपनी पहली फिल्म सांवरिया के बाद रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी और ये फिल्म अगले साल 30 मार्च को रिलीज होगी।

सोनम ने जिन दो फिल्मों का जिक्र किया है, उनमें से एक फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि विधु विनोद चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी में बनने जा रही इस फिल्म में सोनम पहली बार अपने पिता के साथ काम करने जा रही हैं। दूसरी फिल्म को लेकर संकेत हैं कि इस फिल्म में विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा की जोड़ी होगी।