गंगा के भक्ति भरे गीतों से फैलाई जागरुकता

0
618

‘स्वच्छ गंगा अभियान’ के तहत शीतला माता घाट पर गंगा स्वच्छता निर्मलता को लेकर जन जागरुकता अभियान के साथ गंगा मां के भजनों से जन-जागरुकता फैलाते हुए स्थानीय लोगों व यात्रियों को गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की अपील की। मंथन बेरी के मधुर भजनों से लोगों को जागरूक करते हुए गंगा में मैला कुचेला पदार्थ ना फेंकने की अपील की।

अभियान टीम के संचालक अनिमेष कुमार ने कहा कि, “गणेश चतुर्थी पर्व पर श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान गंगा में किसी भी प्रकार की पाॅलीथीन, वेस्ट सामग्री गंगा में ना विसर्जित करें। गणेश पंडालों के आसपास प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें, जिससे स्वच्छता का माहौल बना रहे।”

गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाये रखने में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करते रहे। गंगा के प्रति आस्था के साथ गंगा घाटों को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे देश विदेश से आने वाला मां गंगा का भक्त हरिद्वार से प्रसन्न होकर लौटें।

वहीं, शिवम शास्त्री ने कहा कि, “गणेश चतुर्थी के पर्व पर इको फ्रैन्डली मूर्तियों का विसर्जन मां गंगा हित में होगा। उन्होंने हरिद्वार के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गंगा में ऐसी प्रतिमायें विसर्जित करें जो स्वयं ही कुछ समय के बाद गंगा के जल में समाहित हो जाए, जिससे गंगा में प्रदूषण फैलने से भी मुक्ति मिलेगी। शीतला माता घाट पर फैली व्याप्त गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश देते हुए गंगा टीम ने घंटों सफाई अभियान चलाया साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार से भी मांग की कि गंगा में गिर रहे गंदे नालों को तत्काल बंद किया जाए।”

सफाई अभियान के दौरान मां गंगा के भजनों के साथ-साथ देश भक्ति के गीतों से भी जन जागरुकता फैलाई गई। इस अवसर पर सुभाष कुमार शर्मा, नितिन कुमार, रजनीश भारद्वाज, शिवम गुप्ता, अनमोल वशिष्ठ, कन्हैया खेवड़िया, विपुल, अविनाश शास्त्री, वात्सल्य पाल, गौरव जोशी, आशीष शर्मा, रवि जैसल, केशव भारद्वाज, आदित्य गौड़, सन्नी सिंह राणा, आदि शामिल रहे।