स्मृति ईरानी का अगला शिकार होगा टीवी शो पहरेदार पिया का?

0
600

पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाकर खबरों की दुनिया में तहलका मचाने वाली केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी का अगला शिकार सोनी चैनल का विवादित शो पहरेदार पिया का होने की संभावना बढ़ गई है। 10 साल के पति और 18 साल की पत्नी के रिश्तों पर बने इस शो के बोल्ड कटेंट को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।

इस शो की शिकायत दिल्ली में सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी तक पंहुच चुकी है और सूत्र बता रहे हैं कि स्मृति ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है और जल्दी ही एक्शन लेने का भरोसा दिलाया है। सूत्र बता रहे हैं कि सोनी चैनल की टीम को जल्दी ही सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से दिल्ली तलब किया जा सकता है। हालांकि चैनल ने अधिकारिक तौर पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन चैनल से जुड़े सीनियर अधिकारी निजी तौर पर मान रहे हैं कि शो को लेकर चैनल पर दबाव बढ़ रहा है।

चैनल इस द्वंद में फंसा है कि एक तरफ इसे लेकर शिकायतें हो रही हैं, तो दूसरी ओर, इसकी टीआरपी बहुत अच्छी आ रही है। बहुत कम समय मे शो ने चैनल की टाप पोजीशन बना ली है। चैनल के अधिकारी कहते हैं कि कंटेट की बोल्डनेस इसके विषय से जुड़ी हुई है, फिर भी अगर मंत्रालय का दबाव आएगा, तो इसे कम करने के बारे में सोचा जा सकता है, लेकिन चैनल ने शो को आफ एयर करने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है।

सूत्र बता रहे हैं कि मामला दिल्ली तक पंहुच चुका है और स्मृति ईरानी के ये तेवर बरकरार रहे, तो वे चैनल को अपना फैसला बदलने पर मजबूर करने में देर नहीं करेंगी। इस शो के खिलाफ कई समाजिक संगठनों के साथ साथ टीवी इंडस्ट्री के अंदर भी विरोध हो रहा है।