उत्तराखंड में खुलेगा ऐसा बैंक जिसके हर ताले की चाबी होगी महिला के पास

0
699

राज्य सरकार ने राज्य के हर जिले में महिला सहकारी बैंक खोलने की तैयारी कर ली है। इन बैंकों में सभी पदों पर यानी मैनेजर से लेकर कर्मचारियों तक कमान महिलाओं के हाथों में होगी, ये सभी बैंक राज्य सहकारी बैंक के आधीन होंगे।

इस बारे में बताते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि, ‘राज्यस्तर पर देहरादून और हल्द्वानी में एक-एक महिला बैंक खोला जाएगा। इन बैंकों में सिर्फ महिला स्टाफ ही रहेगा लेकिन खाता कोई भी खुलवा सकेगा।’ महिलाओं को खाता खुलवाने में विशेष मदद व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इन बैंकों में महिलाओं के लिए अलग से भी योजनाएं चलाई जाएंगी। इन बैंकों का शुभारंभ जल्द होगा।