गंगा के प्रति लोगों को जगरुख करने और इसकी स्वतच्छता बनाये रखने वाली संस्था स्पर्श गंगा की जापान की ब्रांड एंबेस्डर सुरुचि मिंयाजावा जीका तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुँची जहां उनका स्पर्श गंगा के सदस्यों ने ज़ोरदार स्वागत किया।
ऋषिकेश के शंकराचार्य माधवाश्रम में उन्होंने रुद्राभिषेक पाठ करवाया। मीडिया से बात करते हुए जीका ने बताया कि, “वो यहां माँ गंगा का आशीर्वाद लेने आई है, उनके मन मे गंगा के प्रति बेहद प्रेम है।”
उन्होंने बताया कि स्पर्श गंगा अभियान लगातार गंगा के लिए कसम कर रहा है और गंगा की स्वच्छता के लिए हमारे द्वारा कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। जीका ने कहा कि, “ऋषिकेश में आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है यहाँ का वातारवण ही कुछ इस तरह है की गंगा तट पर पहुंचते ही आदमी एक दूसरी दुनिआ में आ जाता है और मेरा सौभाग्य है की मुझे गंगा के लिए काम करने का मौका मिला है।”