स्पीकर ने किया मोटर मार्ग का शिलान्यास

0
575

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल ने रविवार को जिले में श्यामपुर भल्लाफार्म से राइस मिल और भट्टोवाला तक बनने वाली आन्तरिक मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत 1200 मीटर सीसी रोड के निर्माण पर 56.53 लाख रुपये खर्च होंगे। स्पीकर अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में लम्बे समय से मोटर मार्ग की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार विकास को लेकर गंभीर है और सभी क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, ग्राम प्रधान शाकुम्बरी बिष्ट, अजय प्रताप सिंह यादव समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।