आधार कार्ड बनवाने में समाज कल्याण विभाग करेगा मदद

    0
    580

    उत्तराखंड के सवा लाख पेंशन बेनिफिशियरीयों के आधार कार्ड डिटेल ना होने की वजह से उनकी पेंशन रोकने के बाद यूके समाज कल्याण विभाग ने सबके लिए स्पेशल पिक एंड ड्राप सुविधा शुरु की है। समाज कल्याण विभाग डायरेक्टर विष्णु धनिक ने बताया कि इन सबको बहुत से महीने की मोहलत देने के बाद भी इन लोगों ने अपनी आधार डिटेल नहीं दी। सबके बैंक अकाउंट आधार से लिंक ना होने की वजह से कई महीने तक बेनिफिशियरीयों को पेंशन नही मिली।

    समाज कल्याण विभाग ने इन लोगों के लिए स्पेशल सुविधा में कुछ आफिसर के साथ गाडियों का इंतजाम किया है जिससे विधवा महिलाएं ज्यादा उम्र के लोग को, पेंशनरस को गांव से आधार कार्ड आफिस ले जाया जा सकेगा।  उत्तराखंड में लगभग 6.7 लाख लोग सोशल डिर्पाटमेंट के तहत पेंशन के बेनिफिशियरी हैं। 

    हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह बात साफ की है सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी स्कीम में आधार कार्ड का होना जरुरी नहीं है। इसके अलावा वेलफयर डिर्पाटमेंट ने 2 टाल फ्री नंबर शुरु किए हैः एक देहरादून में और दूसरा नैनीताल में जिसमे पेंशनर को अपने पेंशन के बारे में जानकारी मिल सके।

    देहरादून: 1800-180-4236; नैनीताल:  1800-180-4093