राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन एनआईवीएच के खास बच्चों ने खेला क्रिकेट

0
702

जिस प्रकार से खेलने का जोश सभी के मन को उद्वेलित कर देता है ठीक वैसा ही माहौल आज एन आई वी एच के आदर्श विद्यालय में था।बच्चे सुबह से एक दूसरे को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभ कामनाएं दे रहे थे।सभी काफी उत्साहित थे।सुबह से ही जश्न शुरू हो गया था।सर्वप्रथम रोज की ट्रेनिंग में बच्चों में एक नया जोश था।उसके बाद स्कूल की एसेम्बली में खेल दिवस के ऊपर भाषण दिया गया।जिसमें विद्यालय के सत्र 2016-17 में स्कूल के बच्चों द्वारा खेल जगत की उपलब्धियों से भी वाकिफ किया गया।

cricket

बच्चों में उत्साह और जिज्ञासा बनी हुई थी कि अब क्या होगा।उसी श्रृंखला में लंच के बाद पहले गर्ल्स बनाम जूनियर बॉयज के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट में गर्ल्स का पदार्पण हुआ आज।इस मैच का टॉस प्रिंसिपल कमलवीर सिंह जग्गी ने किया।उन्होंने बच्चों को खेल भावना बनाये रख कर जीवन में खेल के महत्व को बनाये रखने को कहा।इस मैच में गर्ल्स के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जूनियर बॉयज ने मैच को अपने नाम किया। इस मैच के तुरंत बाद बॉयज की दो टीम्स के बीच मैच हुआ जिसका इंतज़ार प्राइमरी सेक्शन के छोटे छोटे बच्चे भी कर रहे थे।लंबे शॉट्स लगते ही बच्चों का पूरा शोर और अपने अपने चहेते खिलाड़ी की हौसला अफजाई कर रहे थे।मैच काफी रोमांचक रहा और सभी ने इसका लुफ्त उठाया।

इस सारे खेल दिवस के कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्कूल के फिजीकल ट्रेनर नरेश सिंह नयाल ने सभी को संबोधित करते हुए खेल के महत्व,इसका क्या क्या लाभ है इनके बारे में बताया।अंत में नरेश सिंह नयाल ने अपने साथी शिक्षकों का ,प्रधानाचार्य महोदय का तथा सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।