5 मई से यात्रा के लिए स्पाईस जेट बढ़ाएगा दो फ्लाइट

0
631

चारधाम यात्रा शुरू होते ही विमान कंपनियों ने जौलीग्रांट, देहरादून एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं में इजाफा करना शुरू कर दिया है। विमान कंपनी स्पाइस जेट पांच मई से दिल्ली और जम्मू के लिए दो नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके बाद एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की हवाई सेवा दो से बढ़कर चार हो जाएंगी।

विमान कंपनी स्पाइस जेट के स्थानीय मैनेजर जसवंत रावत ने बताया कि पांच मई से देहरादून से दिल्ली और देहरादून से जम्मू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है।विमान कंपनी की पहले केवल दो सेवाएं देहरादून से हवाई यात्रियों को मिलती थी। पहली बार स्पाइस जेट जम्मू के लिए सीधी सेवा शुरू कर रही है।

गौरतलब है कि दून से हवाई सेवा लेने वाले यात्रियों की तादाद लगातार बढ़ने से हवाई सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं। हवाई सेवा में बढ़ोत्तरी होने से चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा।