जिले में खेल महाकुंभ का आगाज

0
766

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के मनेरा स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर खेल महाकुंभ आगाज हुआ। इसके तहत न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और डीएम डॉ. अशीष चौहान ने मशाल जलाकर किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिले में शिक्षा, पंचायती राज, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिले भर में न्याय पंचायत स्तर पर यह खेल आयोजित किए जा रहे हैं। मनेरा स्टेडियम में जोशियाड़ा न्याय पंचायत के खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इस खेल माह कुंभ के अन्तर्गत बालक व बालिकाओं की 10, 14 व 17 आयु वर्ग में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को न्याय जोशीयाड़ा के खेलों में अंडर 10 बालिका वर्ग कि 100 मी दौड़ में अमिशा, साक्षी, स्नेहा, नैन्शी, तान्या, रैवन्ती, रूपसी, सुनिता व मोनिका ने अगले दौर में प्रवेश किया। जबकि बालक वर्ग के 100 मी दौड़ में रशिभ, नितेश, निखिल व आकाश ने अगले दौर में जगह पक्की की। अंडर 14 बालक वर्ग 800 मी दौड़ में प्रथम स्थान आकाश गुप्ता, द्वितीय रजनेश चौहान व तृतीया आकाश रागड़ ने प्राप्त किया। जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग 800 मी दौड़ में प्रथम स्थान पर अर्पिता, द्वितीय नैन्शी व तृतीया स्थान पर मीना रही।
उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल महाकुंभ का आयोजन किया है। जो प्रदेश भर में न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर आयोजित होगी। जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं निखरकर सामने आयेगी। इससे भावी खिलाड़ी तैयार होंगे। जो ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेल आयोजनों में राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का अहम योगदान रहा है। प्रदेश के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा तभी हम शहीद राज्य आन्दोलनकारी के सपनों का राज्य बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि 10 कोराड़ रूपये की लागत का जोशियाड़ा मोटर पुल निर्माण की स्वीकृत मिल गयी है, जिसका निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही जनपद मुख्यालय में बस अड्डे निर्माण की सैद्धान्तिक स्वीकृत भी मिल चुकी है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की।