एसएसबी जवानों ने पकड़ी तस्करी

0
613

खटीमा- नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। गश्त के दौरान जवानों ने 22 साइकिलों पर लादकर लाया जा रहा कास्मेटिक सामान व जैकेटें बरामद की हैं। हालांकि तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे।

सिमलघाट एसएसबी जवान सीमा शुक्रवार की रात पिलर संख्या 800/13 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पूर्णागिरि घाट पर नेपाल की ओर से साइकिलों पर सवार कुछ लोगों के आने की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने उनकी घेराबंदी कर दी और मोर्चा संभाल कर रास्ते पर बैठ गए। साइकिलों पर सवार लोग जब वहां पहुंचे तो जवानों ने उन्हें घेरने की कोशिश की लेकिन वे साइकिलें छोड़ अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए। तलाशी लेने पर उनकी साइकिलों में विदेशी जैकेट व कास्मेटिक सामान के गट्टे लदे हुए थे। पकड़ा गए सामान की कीमत लाखों में आकी गई है। बाद में जवानों ने साइकिलों व सामान को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।