एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

0
662

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पिथौरागड़ में भारत नेपाल सीमा पर शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये। एसएसबी के 55वीं वाहिनी इ-कंपनी के निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से सटे झूलाघाट, झूलापुल,गेठीगड़ा, कानड़ी, बलतड़ी और सप्तड़ी में सघन कांबिंग की गई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अन्य पहलुओं ध्याने देने को कहा गया।


नेपाल में 28 जून को हो रहे चुनाव को लेकर सीमा पर एसएसबी चौकस है। चुनाव के दौरान कोई घटना घटित न हो, इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने दोनों देशों का सीमा पर आवागमन होता है। ऐसे में संदिग्ध इस रास्ते से आने के फिराक में रहते है। ऐसे संदिग्धों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी।