उत्तराखंड की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर निवेदिता करेंगी फाउंडेशन डे की पेरड का नेतृत्व

    0
    691

    उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार होगा जब जब एक महिला भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी 9 नवंबर को राज्य के 18वें फाउंडेशन के दिन पुलिस लाइन मैदान में इस साल, रईजिंग डे परेड का नेतृत्व करेंगी।

    उत्तराखंड केडर की 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी, निवेदिता कुकरेती जो वर्तमान में देहरादून जिले के वरिष्ठ अधीक्षक पुलिस (एसएसपी) के रूप में सेवा कर रही हैं, परेड की कमांडर रहेगी जो हर साल 9 नवंबर को उत्तराखंड के गठन के लिए आयोजित किया जाता है।

    एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने न्यूजपोस्ट से बातचीत में कहा कि, ”यह मेरे लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि, “हर अधिकारी को परेड की कमान करने का मौका मिलना एक गर्व का क्षण होता है और ये ‘राईजिंग डे परेड’ का नेतृत्व करने का मेरा पहला मौका होगा।” इससे पहले वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में 2011 में रईजिंग डे परेड में दूसरे-कमांड में थी।

    पिछले दो परेड में, आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते कमांडर थे और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का नेतृत्व करते थे। इस वर्ष, निवेदिता कुकरेती 10 बटालियन, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन सेवाओं, सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) और कुत्ते के दस्तों के दल का नेतृत्व करेंगी।

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सम्मेलन के अनुसार देहरादून का एसएसपी परेड कमांडर होता हैं, लेकिन कई बार अन्य आईपीएस अधिकारियों से परेड का नेतृत्व करवाया जाता है।

    निवेदिता कूकरेती ने कहा कि, “परेड की सेवा एक अनुशासन का प्रतीक है और इससे यह संकेत मिलता है कि हम एक व्यक्ति की कमान के तहत आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। परेड, पुलिस बल की स्पष्ट ताकत दर्शाती है।”