दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर एसएसपी ने किया परेड ग्राउंड का निरीक्षण

0
586

देहरादून। गृहमंत्री, भारत सरकार राजनाथ सिंह के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत एसएसपी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर जाकर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान एसएसपी द्वारा माननीय गृहमंत्री की सुरक्षा के लिये नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल की समीक्षा की एवं उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री धीरेंद्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक नगर, श्री प्रदीप राय, क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री राकेश देवली, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।